ज्यादातर लोगों को सोते समय सपने दिखाई देते हैं। ये सपने कभी आने वाली किसी घटना के बारे में बताते हैं, तो कभी बीते हुए समय की कहानी बयां करते हैं। सपने आपके दिमाग की रचना भी हो सकते हैं। लेकिन जब बात स्वप्नशास्त्र की होती है तो कुछ सपनों का एक ख़ास मतलब होता है और ये आपके जीवन में आगे क्या शुभ या अशुभ होने वाला है इस बारे में बताते हैं। ऐसा ही एक सपना होता है मंदिर दर्शन का सपना। आइए बताते है आखिर क्यों आता है तीर्थ यात्रा, किसी भगवान के दर्शन या मंदिर जाने का सपना दिखाई देता है तो इसका मतलब क्या है
Most people have dreams while sleeping. Sometimes these dreams tell about an upcoming event, and sometimes they tell the story of the past. Dreams can also be a creation of your mind. But when it comes to dream science, some dreams have a special meaning and they tell about what is going to happen in your life, good or bad. One such dream is the dream of visiting a temple. Let's tell why pilgrimage comes, what does it mean if you dream of visiting a god or a temple
#TempleInDream #MandirKasapna